ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सेना के जवान के प्लॉट पर पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा कब्जे का प्रयास
न्याय न मिलने पर परिवार ने विधानसभा के सामने की आत्महत्या की कोशिश

लखनऊ। देश की सेवा में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात एक हवलदार ने अपनी जमीन पर पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा कथित रूप से कब्जा किए जाने और कहीं से न्याय न मिलने से परेशान होकर मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के सामने परिवार सहित आत्महत्या करने की कोशिश की।
जवान का आरोप और पहचान
सेना के हवलदार मनोज कुमार (निवासी देवी खेड़ा गांव, पीजीआई, लखनऊ) ने दावा किया कि वह सेना के महत्वपूर्ण 'ऑपरेशन सिंदूर' में शामिल थे और वर्तमान में कुपवाड़ा में एलओसी पर तैनात हैं।
मनोज का आरोप है कि पीजीआई इलाके में स्थित उनके प्लॉट पर फतेहपुर पुलिस विभाग में तैनात इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह, भू-माफिया की मदद से जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं और अवैध निर्माण करा रहे हैं।
पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
जवान की पत्नी पूजा ने बताया कि उनके पति ने डिफेंस कॉलोनी, तेलीबाग में जमीन खरीदी थी, जिस पर इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह फर्जी रजिस्ट्री के दम पर कब्जा कर रहे हैं।
पूजा ने रोते हुए कहा, "हमने हर जगह गुहार लगाई, लेकिन हमारी कोई मदद नहीं कर रहा है। पीजीआई थाने, मुख्यमंत्री पोर्टल और मुख्यमंत्री दरबार... हर जगह गए। न्याय न मिलने पर हम अपने फौजी पति, बच्चे और सास के साथ विधानसभा पर आत्महत्या करने आए थे।" उन्होंने बताया कि पूरी जिंदगी की कमाई घर बनाने में लगा दी और अब उनके बच्चे खाने के लिए भी मोहताज हैं।
अधिकारियों से लेकर सीएम तक गुहार
हवलदार मनोज कुमार ने बताया कि उन्होंने पिछले 20 दिनों से न्याय के लिए भटकने के दौरान, अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगाई है।
-
उन्होंने अपने कमांडिंग ऑफिसर का लिखा हुआ लेटर जिलाधिकारी (डीएम) को दिखाया।
-
उन्होंने गोरखपुर में मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
-
लखनऊ के जनता दरबार में मिले और पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) से भी मिले।
-
सैनिक वेलफेयर में भी डीएम से मुलाकात की।
मनोज का कहना है कि इन सब जगह प्लॉट पर निर्माण कार्य रुकवाने के आदेश हुए, लेकिन इंस्पेक्टर लगातार तेजी से निर्माण करवा रहा है, और एसी में बैठे अधिकारी देश सेवा कर रहे जवान की मदद नहीं कर रहे हैं।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !