मेरठ में सराफ की दुकान से 25 लाख का सोना लेकर भागे तीन कारीगर,तलाश जारी

मेरठ। मेरठ में शहर सराफा में एक सराफा कारोबारी घर खाना लेने गया तो उसकी दुकान के तीन कारीगर 25 लाख का सोना लेकर फरार हो गए।
गौरव रस्तोगी की शहर सराफा में सराफ की दुकान है। वो वैशाली कॉलोनी में रहते हैं। पुलिस में उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि तीन कारीगर उसका सोना लेकर भाग गए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
देहलीगेट थाना क्षेत्र में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक सराफ गौरव का 25 लाख रुपये कीमत का 230 ग्राम सोना लेकर तीन कारीगर भाग गए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है।
गढ़ रोड स्थित वैशाली कॉलोनी निवासी सराफ गौरव रस्तोगी की देहलीगेट क्षेत्र में नील की गली सर्राफा बाजार में अग्रवाल मार्केट में दुकान है। थाने में दी तहरीर में उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के बेजमालिया गांव निवासी कारीगर शेख सुलेमान मुंशी उनकी दुकान पर कारीगर था। अग्रवाल मार्केट निवासी मुशियार और पूर्वा महावीर निवासी नौशाद भी उनके सोने-चांदी के जेवर बनाते थे।
आरोप है कि इन तीनों ने बीती 22 अगस्त को गौरव रस्तोगी से 230 ग्राम 24 कैरेट सोना उनसे आभूषण बनाने के लिए ले लिया। इसके बाद गौरव रस्तोगी किसी काम से अपने घर चले गए। शाम करीब सात बजे दुकान पर लौटे तो शेख सुलेमान मुंशी, मुशियार और नौशाद दुकान पर नहीं थे। उन्होंने तीनों से मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। काफी तलाश करने के बाद तीनों आरोपियों का कुछ पता नहीं चला।