मध्यप्रदेश के 27 मदरसों में 556 हिंदू बच्चों के मतांतरण का आरोप, NHRC ने मांगा जवाब

Madhya PradeshNews: मध्यप्रदेश के 27 मदरसों पर हिंदू बच्चों के मतांतरण की कोशिश का गंभीर आरोप सामने आया है। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए स्कूल शिक्षा विभाग से 15 दिनों के भीतर जवाब तलब किया है। शिकायत में दावा किया गया है कि 556 हिंदू बच्चों को टारगेट करके उनका मतांतरण कराने की तैयारी की जा रही है।
आयोग ने उठाए सवाल, शिक्षा विभाग से रिपोर्ट तलब
शिकायत में लगाए गए गंभीर आरोप
शिकायत 26 सितंबर को आयोग के पास पहुंचाई गई थी। इसमें कहा गया है कि मुरैना, इस्लामपुरा, जौरा, पौरसा, अंबाह, कैलारस और संबलगढ़ जैसे इलाकों में चल रहे मदरसों में न केवल हिंदू बच्चों को पढ़ाया जा रहा है बल्कि उनका मतांतरण करने की भी कोशिश की जा रही है। साथ ही, किशोर न्याय (देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 का उल्लंघन करने के भी आरोप लगाए गए हैं।
फंडिंग और राष्ट्र-विरोधी तत्वों के कनेक्शन पर भी सवाल
शिकायतकर्ता ने यह भी दावा किया है कि इन मदरसों में अवैध विदेशी फंडिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है और इनका संबंध राष्ट्र-विरोधी तत्वों से हो सकता है। इस पूरे मामले की जांच की मांग करते हुए शिकायतकर्ता ने एफआईआर दर्ज करने की अपील भी की है।