गाज़ियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो शातिर गिरफ्तार, 40 हजार नकद, बाइक और असलहा बरामद

गाज़ियाबाद। विजयनगर थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और दो शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने लूट, छिनैती और चोरी की घटनाओं में लिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से ₹40,000 नकद, एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक अवैध असलहा बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी आकाश कौशिक उर्फ अमन (30 वर्ष) निवासी: मौहल्ला किशन कॉलोनी, थाना हापुड़ रेलवे रोड, हापुड़, सोहेल (26 वर्ष) निवासी: पी-10/22 गली नं. 08, जे.जे. कॉलोनी, थाना शालीमार गार्डन, गाज़ियाबाद के रहने वाले है।
पुलिस पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे साहिबाबाद व एनसीआर क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले इलाकों में बाइक चोरी कर, उस पर सवार होकर राहगीरों से मोबाइल, चैन और नकदी लूटते थे। लूटा हुआ माल सस्ते दाम पर बेचते और पैसों से मौज-मस्ती करते थे। दोनों ने 22 सितम्बर को सेक्टर-9, विजयनगर में एक महिला से चैन स्नैचिंग की घटना को भी अंजाम दिया था।
आकाश कौशिक पर गाज़ियाबाद और दिल्ली-एनसीआर में करीब 40 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। सोहेल पर गाज़ियाबाद के विभिन्न थानों में 5 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों आरोपियों के खिलाफ कठोर धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है। साथ ही इनके नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।