गाजियाबाद में सेवा पखवाड़ा के तहत 40 अत्याधुनिक व्हीलचेयरों का वितरण, हुंडई मोटर की ‘समर्थ’ पहल

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत गाजियाबाद में एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की ‘समर्थ’ परियोजना के तहत 40 अत्याधुनिक ऑटोमेटेड व्हीलचेयरों का निःशुल्क वितरण किया। इस कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन, गाजियाबाद में किया गया, जिसमें इन व्हीलचेयरों की अनुमानित लागत 22.5 लाख रुपये बताई गई।
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) परियोजना ‘समर्थ’ के तहत यह सराहनीय कदम उठाया। इस पहल का उद्देश्य दिव्यांगजनों को स्वावलंबी बनाना और उनके जीवन को बेहतर बनाना है। कार्यक्रम में वितरित की गईं 40 अत्याधुनिक व्हीलचेयर न केवल गतिशीलता का साधन प्रदान करती हैं, बल्कि दिव्यांगजनों को आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने में मदद करती हैं।
डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी का संबोधन
कार्यक्रम में अपने संबोधन में डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा, “यह आयोजन केवल एक सीएसआर गतिविधि नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सार्थक और सशक्त कदम है। यह व्हीलचेयर वितरण कार्यक्रम दिव्यांगजनों के लिए न केवल उनकी जीवनशैली को बेहतर बनाता है, बल्कि उन्हें आत्मसम्मान और स्वावलंबन की ओर अग्रसर करता है। मैं हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड को उनके इस अनुकरणीय योगदान के लिए विशेष धन्यवाद देता हूं। यह पहल एक नई शुरुआत है, जो हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।”
उन्होंने आगे कहा, “उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व और सतत मार्गदर्शन में इस तरह की पहल को साकार रूप दिया जा रहा है। हमें गर्व है कि हम समाज के कमजोर वर्गों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं और एक सशक्त, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान दे रहे हैं।”
इस अवसर पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड से जियोंगिक ली, जिलाधिकारी गाजियाबाद रविंद्र कुमार मांदड़ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने इस पहल की सराहना की और इसे समाज सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।