गाज़ियाबाद में पुलिस की मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल, तमंचा व चोरी की बाइक बरामद

गाज़ियाबाद। महिलाओं के विरुद्ध हो रही स्नैचिंग और लूट की घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे "मिशन शक्ति" अभियान के तहत गाजियाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
जब वह आगे रास्ता बंद देखकर बाइक घुमाने लगा, तभी संतुलन बिगड़ने से बाइक फिसल गई। पुलिस द्वारा पकड़ने के प्रयास पर युवक ने तमंचा निकालकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। सौभाग्यवश कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।
गिरफ्तार बदमाश समीर उर्फ कालू (22 वर्ष) पिता का नाम: मोहम्मद जाविर उर्फ मोहम्मद जावेद निवासी: शालीमार गार्डन, गाज़ियाबाद मूल निवासी: जे.जे. कॉलोनी, बवाना, दिल्ली का रहने वाला है। जिसके पास से एक अवैध तमंचा,एक खोखा कारतूस,एक जिंदा कारतूस,एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा:
पूछताछ के दौरान समीर ने स्वीकार किया कि उसने 17 सितम्बर को अपने साथियों के साथ मिलकर वसुंधरा सेक्टर-8 रैपिड मेट्रो के पास एक बाइक सवार का बैग छीना था। बरामद बाइक उसने लगभग एक माह पहले दिल्ली के गाजीपुर मंडी क्षेत्र से चोरी की थी।
समीर ने बताया कि वह गाज़ियाबाद, नोएडा और दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रों में राहगीरों से मोबाइल, बैग और चैन लूटकर, उन्हें दिल्ली में सस्ते दामों पर बेचता था और इस पैसे से मौज-मस्ती करता था।