मेरठ में साइबर पुलिस की तत्परता से ऑनलाइन ठगी के पीड़ितों को मिले पैसे वापस

मेरठ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में साइबर ठगी के पीड़ितों के रूपये साइबर पुलिस टीम द्वारा वापस कराए गए। इस कड़ी में थाना परतापुर पर साइबर पुलिस टीम ने विशाल चौधरी पुत्र सुशील निवासी ओलिव ग्रीन सिटी थाना परतापुर जनपद मेरठ द्वारा ऑनलाइन 50 हजार रूपये ठगी होने के सम्बन्ध में साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। थाना परतापुर पर गठित साइबर पुलिस टीम ने आवेदक से ठगे गये 50 हजार रुपए वापस कराए।
थाना देहली गेट साईबर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर पीडित से ऑनलाईन ठगे गये 2,221 रुपये बैंक खाते में रिफंड कराये हैं।
पारुल अग्रवाल निवासी लाला का बाजार थाना देहली गेट मेरठ द्वारा थाना पर तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जियो फाइबर का रिचार्ज करने के नाम पर धोखाधड़ी कर उनके खाते से 2,221 रुपए का ऑनलाईन फ्राड कर किया है। साइबर टीम ने ठगे गये कुल 2221 रुपए वापस कराए हैं।
थाना लोहियानगर साइबर पुलिस टीम ने आवेदक से ठगे गये चार हजार रूपये बैंक खाते में रिफंड कराये हैं।
इरफान मलिक पुत्र हफिजुद्दीन निवासी मकान नं 12 मोमिन नगर थाना लोहिया नगर मेरठ द्वारा थाना हाजा पर तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकान पर बारकोड इंस्टोल करने के नाम पर धोखाधड़ी कर आवेदक के खाते से 4 हजार रुपए का फ्राड कर लिया है। थाना पर गठित साइबर टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए साईबर पोर्टल पर प्राप्त शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आवेदक के 4 हजार रुपए वापस कराए।