मेरठ में परतापुर पुलिस ने लूट की वारदात का किया खुलासा, चार बदमाश गिरफ्तार, बाइक-मोबाइल बरामद
2.png)
मेरठ। थाना परतापुर पुलिस द्वारा लूट की घटना करने वाले 04 बदमाश गिरफ्तार किए हैं। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक व लूटे गये रूपये व एक मोबाईल बरामद किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों के नाम विशाल पुत्र सतपाल उम्र 21 वर्ष,आकाश पुत्र विनोद कुमार उम्र 23 वर्ष, विशाल पुत्र बिरजू उम्र 20 वर्ष और सागर पुत्र आजाद पाल उम्र 23 वर्ष सभी निवासी आईटीआई कालेज के पास एकता विहार गली नं0 3 नई बस्ती थाना टीपी नगर हैं।
बदमाशों ने एक युवक से लूट की और उसका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद एक अन्य से बाइक लूटी थी। थाना परतापुर की पीआरवी व थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा चारों बदमाशों को घेरकर पकड़ लिया गया। सभी को पुलिस हिरासत में लेकर थाना लाया गया। पीड़ित अभय मोहन शर्मा पुत्र बृजमोहन शर्मा निवासी 746/1 माधवपुरम मेरठ व वादी के पुत्र ईशांत व अश्वनी कुमार व राहुल व आकाश व योगेन्द्र का तहरीर के आधार पर थाना परतापुर मेरठ पर मु0अ0सं0 434/25 धारा 309(4)/317(2)/351(2)/3(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया है।