वियतनाम में तूफ़ान बुआलोई से 19 लोगों की मौत, 88 घायल,प्रधानमंत्री ने राहत कार्य तेज करने के दिए निर्देश

हनोई। वियतनाम में तूफान बुआलोई और उसके बाद आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है जबकि 88 अन्य घायल हुए हैं। यह जानकारी मंगलवार को वियतनाम समाचार एजेंसी ने दी।
रिपोर्ट के अनुसार, 13 लोग अभी भी लापता हैं जबकि आठ अन्य से अभी संपर्क नहीं हो पाया है। एक लाख से अधिक मकान या तो क्षतिग्रस्त हो गए या उनकी छतें उड़ गईं जिनमें सबसे अधिक नुकसान मध्य हा तिन्ह प्रांत में हुआ जहां 78,800 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हुए।
वियतनामी प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चीन्ह ने स्थानीय अधिकारियों एवं विभागों को प्रभावित लोगों की सहायता करने तथा तूफान के बाद की समस्या को कम करने के लिए तत्काल उपाय करने का निर्देश दिया। उन्होंने पांच अक्टूबर से पहले क्षतिग्रस्त शैक्षणिक एवं चिकित्सा सुविधाओं की मरम्मत का आदेश दिया।
राष्ट्रीय जल-मौसम विज्ञान पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों तक अचानक बाढ़ एवं भूस्खलन जारी रहने का अनुमान है।