मेरठ में युवक की हत्या के दो घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार, ईंट बरामद
21.png)
मेरठ। थाना सरूरपुर पुलिस ने युवक की हत्या के आरोपी को दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से आलाकत्ल ईंट भी बरामद की है। शराब में नशे में आरोपी सोनू त्यागी उर्फ मोती लाल व मृतक पवन पुत्र वेदप्रकाश के बीच किसी बात को लेकर झगडा हो गया था।
जिस कारण अपनी डेयरी के बाहर सोते हुए पवन पुत्र वेदप्रकाश पर अभियुक्त सोनू त्यागी उर्फ मोती लाल ने 29 सितंबर की रात ईंट से हमला कर पवन को मौत के घाट उतार दिया था। मृतक पवन पुत्र वेदप्रकाश के भाई अमित कुमार की लिखित तहरीर के आधार पर थाना सरूरपुर पर मु0अ0सं0 316/2025 धारा 103(1),352 बीएनएस व 3(2)V SC/ST ACT बीएनएस मुकदमा पंजीकृत किया गया। थाना सरूरपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए करीब दो घण्टे के अन्दर अभियुक्त सोनू त्यागी उर्फ मोती लाल पुत्र जयवीर निवासी ग्राम भूनी थाना सरूरपुर को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त ईंट को भी बरामद कर ली गई।