मेरठ में सोते युवक की ईंट से कूचलकर निर्मम हत्या, कहासुनी के बाद आरोपी फरार

मेरठ। मेरठ के थाना सरूरपुर क्षेत्र के भूनी गांव में एक युवक की आधी रात ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। हत्या का आरोप गांव के ही युवक पर है। भूनी गांव निवासी पवन पुत्र वेदप्रकाश की गांव के युवक सोनू त्यागी ने सोते समय ईंट से कूचलकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी सोनू मौके से भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की। मृतक के भाई ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है।
बताया गया कि सोनू त्यागी से शाम के समय दुकान पर समान लेने के लिए जाते समय किसी बात को लेकर पवन की कहासुनी हो गई थी। इसी बात से रंजिश रखकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। गांव में सोते समय हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीड़ित पक्ष ने आरोपी सोनू के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। इस संबंध में सीओ सरधना आशुतोष कुमार का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।