मेरठ में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन
16.png)
मेरठ। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश अनुसार जिला गंगा समिति मेरठ द्वारा आज ए. एस इंटर कॉलेज मवाना में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार, एसडीएम मवाना रहे तथा अन्य अतिथियों में अंशु चावला, उप प्रभागीय वनाधिकारी मेरठ उपस्थित रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा के समक्ष पुष्प अर्पित एवं दीप प्रचलन कर किया गया इसके पश्चात अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण, हस्ताक्षर अभियान किया गया।
कार्यक्रम की रूपरेखा एवं परिचय तुषार गुप्ता जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) जिला गंगा समिति मेरठ द्वारा प्रस्तुत की गई, उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा गंगा संरक्षण के लिए उठाए गए कदमों से आज गंगा में प्रदूषण स्तर में कमी आई है तथा नमामि गंगे एक समग्र दृष्टिकोण को अपनाता है जो न केवल प्रौद्योगिकी और बुनियादी ढांचे पर केंद्रित है बल्कि सामुदायिक सहभागिता को भी महत्व देता है।
जन सहभागिता के लिए यह आवश्यक है कि प्रत्येक ग्राम स्तर पर युवा तथा अन्य लोगों द्वारा स्वयं आगे आकर गंगा स्वच्छता का अभियान चलाया जाए। कार्यक्रम में विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना,नमामि गंगे थीम पर सांस्कृतिक नृत्य, नुक्कड़ नाटक ,वाद-विवाद, रंगोली, चित्रकला तथा स्पीच से सभी का मन मोह लिया और समाज को गंगा स्वच्छता में सहयोग देने के लिए एक संदेश दिया।
कॉलेज प्रधानाचार्य मेघराज सिंह द्वारा सभी को गंगा शपथ दिलाई गई।उप जिलाधिकारी मवाना द्वारा सभी से अपील की गई कि गंगा किनारे जाएं तो गंदगी न तो फैलाए और न किसी को ऐसा करने दे। अंशु चावला द्वारा पर्यावरण संरक्षण में वृक्षारोपण और गंगा संरक्षण पर अपने विचार रखे गए। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को मोमेंटो,नमामि गंगे कैप्स,मेडल्स अन्य आदि देकर पुरस्कृत किया गया। कॉलेज प्रबंधन की और से प्रधानाचार्य मेघराज सिंह एवं डीपीओ नमामि गंगे मेरठ तुषार गुप्ता ने सभी आगंतुक अतिथियों का कार्यकम में बहुमूल्य समय देने हेतु आभार प्रकट किया गया।