फसल नुकसान से गुस्साए किसान की हैवानियत, भैंसों पर कुल्हाड़ी से हमला, पुलिस ने दर्ज किया केस

Madhya Pradesh News: शिवपुरी जिले के मायापुर थाना अंतर्गत ग्राम शेरगढ़ मजरा वरखेड़ा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां घास चर रही 12 भैंसें पास ही स्थित खेत में पहुंच गईं। थोड़ी बहुत फसल को नुकसान हुआ तो खेत मालिक और उसके परिजनों ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं।
कुल्हाड़ी से काट डाले भैंसों के थन
घायल भैंसों का कराया इलाज
वारदात के बाद जब भैंसें खून से लथपथ हालत में मालिकों के पास लौटीं तो सभी ने पहले तुरंत उनका इलाज कराया। पशु चिकित्सक को बुलाकर घायल भैंसों की जान बचाने की कोशिश की गई। यह दृश्य देखकर ग्रामीण भी सकते में रह गए और घटना की चर्चा पूरे इलाके में फैल गई।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
भैंस मालिकों ने घटना की शिकायत मायापुर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए आरोपी शिवदयाल लोधी और उसके दोनों बेटों पर बीएनएस की धारा 325 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस अमानवीय वारदात की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।