सीतापुर में भाजपा नेता और कोतवाल की नोंक-झोंक, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सीतापुर। सिधौली कोतवाली में रविवार शाम उस समय तनावपूर्ण माहौल बन गया जब भाजपा जिला उपाध्यक्ष करुणा शंकर अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे और कोतवाल बलवंत शाही से तीखी बहस शुरू कर दी। बहस का कारण था भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री सत्यपाल शर्मा को थाने में बैठाए जाने को लेकर नाराजगी।
गांव के ही पवन शर्मा और भाजपा नेता सत्यपाल शर्मा के बीच किसी विवाद को लेकर पवन पिछले 15 दिनों से रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर लगा रहा था। शनिवार को थाना दिवस के अवसर पर नायब तहसीलदार ने पवन का प्रार्थना पत्र स्वीकार किया और दोनों पक्षों को समझौते के लिए थाने में बैठा दिया। देर शाम दोनों को पुलिस ने छोड़ दिया। यही बात भाजपा जिला उपाध्यक्ष करुणा शंकर को नागवार गुज़री।
कोतवाली में पहुंचकर हुआ विरोध:
रविवार शाम करुणा शंकर अपने समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे और कोतवाल बलवंत शाही पर तीखे सवाल दागने लगे। उनका आरोप था कि"बिना जिलाध्यक्ष की जानकारी के पार्टी पदाधिकारियों को थाने में क्यों बैठाया गया?" उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की कार्रवाई को भाजपा "बर्दाश्त नहीं करेगी"।
जब कोतवाल बलवंत शाही ने अपना पक्ष रखने की कोशिश की, तो भाजपा नेता और अधिक भड़क गए और कहा कि आप हमारी बात सुनने के बजाय टालमटोल कर रहे हैं।"
कोतवाली परिसर में हुई गरमा-गरमी का एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बहस का लहजा और तीव्रता साफ देखी जा सकती है।