गुरुद्वारे से 260 मीटर के दायरे में हाईवे निर्माण नहीं होने देंगे, राकेश टिकैत ने NHAI को दी खुली चेतावनी

मुजफ्फरनगर/मीरापुर: ग्राम देवल स्थित बीआईटी चौकी के समीप बने गुरुद्वारे के पास पिछले कई माह से जारी भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) का धरना मंगलवार को उस समय और तेज हो गया, जब यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत स्वयं धरनास्थल पर पहुँचे। उन्होंने मौके पर ही प्रशासनिक और हाईवे अधिकारियों को बुलवाकर साफ शब्दों में चेतावनी दी कि गुरुद्वारे से 260 मीटर के दायरे में किसी भी कीमत पर हाईवे का निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा।
निर्माण कार्य शुरू हुआ तो जब्त होगा सामान
राकेश टिकैत ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के कर्मचारियों को कड़े शब्दों में चेताया। उन्होंने कहा कि यदि इस चिन्हित क्षेत्र में किसी भी कर्मचारी ने कार्य शुरू करने की कोशिश की, तो किसान यूनियन उसका सामान जब्त कर लेगी और विरोध-प्रदर्शन को तत्काल तेज कर देगी।
टिकैत ने इस स्थान को यात्रियों की आस्था का केंद्र बताया। उन्होंने कहा कि यहाँ प्रतिदिन हजारों लोग पहुँचते हैं, लंगर में भोजन ग्रहण करते हैं और विश्राम के बाद अपनी यात्रा आगे बढ़ाते हैं। यदि हाईवे का निर्माण इस स्थान पर कर दिया गया, तो गुरुद्वारा राहगीरों की नजर से ओझल हो जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं की संख्या प्रभावित होगी।
260 मीटर क्षेत्र चिन्हित कर लगाए जाएंगे झंडे
राकेश टिकैत ने किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि वे तुरंत 260 मीटर तक का क्षेत्र चिन्हित कर वहाँ झंडे लगाएँ और इसके बाद धरना समाप्त कर दें। हालाँकि, उन्होंने साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया कि इस दायरे में यदि कोई कर्मचारी निर्माण कार्य करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ तत्काल विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर बड़े आंदोलन का रास्ता भी अपनाया जाएगा।
धरना स्थल पर टिकैत की मौजूदगी से किसानों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस दौरान एडीएम गजेंद्र सिंह, एसडीएम राहुल देव भट्ट सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। किसान यूनियन की ओर से जिलाध्यक्ष नवीन राठी, योगेश शर्मा, अशोक गठन और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने गुरुद्वारे की आस्था और परंपरा के साथ कोई समझौता न करने का संकल्प दोहराया।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !