बुलंदशहर कोर्ट परिसर के बाहर हिस्ट्रीशीटर की चाकू से गोदकर हत्या! प्रेम-प्रसंग बना मौत का कारण

बुलंदशहर/उत्तर प्रदेश: मंगलवार (30 सितंबर 2025) को बुलंदशहर कोर्ट परिसर के बाहर एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां एक हिस्ट्रीशीटर की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक अपनी फुफेरी बहन से कोर्ट मैरिज करने पहुंचा था। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
घटना का विवरण: नईफ अंसारी अपनी फुफेरी बहन से प्रेम प्रसंग के चलते कोर्ट मैरिज करने के लिए बुलंदशहर कचहरी पहुंचा था। बताया जा रहा है कि दोनों अपने निकाह के कागजी कार्यवाही के लिए कचहरी गेट के सामने स्थित एक फोटो स्टूडियो में फोटो खिंचवा रहे थे। इसी दौरान, एक महिला और तीन युवकों ने नईफ पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
मौके पर मौत: चाकुओं के कई वार से नईफ गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
प्रेम प्रसंग और कोर्ट मैरिज: पुलिस के अनुसार, नईफ और उसकी फुफेरी बहन के परिवार वाले उनके निकाह के लिए तैयार नहीं थे। कुछ दिन पहले ही दोनों घर से भागे थे, जिसके बाद युवती के परिजनों ने मुकदमा भी दर्ज कराया था। कोर्ट मैरिज के लिए आने के दौरान ही नईफ को निशाना बनाया गया।
पुलिस कार्रवाई: घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। युवती की मदद से नईफ को ग्लोबल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की मां ने इस संबंध में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और युवती से भी पूछताछ की जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !