मेरठ विकास कार्यों की समीक्षा, प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने की बैठक, 24 घंटे बिजली के भी निर्देश

मेरठ- पशुधन एवं दुग्ध विकास तथा राजनैतिक पेंशन विभाग, उत्तर प्रदेश के मंत्री/प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने आज विकास भवन सभागार में जनपद के नवाचारों, विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को 'विकसित उत्तर प्रदेश' के लक्ष्य के अनुरूप 'विकसित मेरठ' का लक्ष्य निर्धारित करते हुए समग्रता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
विकास कार्यों और नवाचारों पर ज़ोर
प्राथमिक शिक्षा में प्रगति: जिलाधिकारी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 60 प्राथमिक स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने का लक्ष्य है, जिसमें से अब तक 24 स्कूल मॉडल स्कूल बन चुके हैं। मंत्री ने इसे सराहनीय कार्य बताते हुए प्राथमिक शिक्षा से जुड़े अन्य कार्यक्रमों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को स्कूल गोद लेने के लिए भी प्रेरित करने को कहा।
शहर के सौंदर्यीकरण पर फोकस: इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान के तहत चार चौराहों के सौंदर्यीकरण की कार्रवाई चल रही है। प्रभारी मंत्री ने मेरठ को साफ, स्वच्छ और विकसित बनाने के लिए इस योजना के तहत कार्य को त्वरित गति से आगे बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ आपसी समन्वय बनाकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने और समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने का निर्देश दिया।
कानून व्यवस्था और ज़रूरी व्यवस्थाएं
विद्युत आपूर्ति और त्यौहार: मंत्री सिंह ने त्यौहारों के मद्देनज़र विभागीय अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि पूरे जनपद में 24 घंटे निर्बाधित विद्युत सप्लाई बनी रहे।
अन्य महत्वपूर्ण निर्देश:
-
धान क्रय केंद्र कल से खुलवा दिए जाएं।
-
जनपद में साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण सुनिश्चित किया जाए।
-
अवैध एवं खुले में मीट की बिक्री न हो।
-
स्वास्थ्य विभाग मरीजों को बेहतर उपचार दे और उनके साथ अच्छा व्यवहार करे।
-
राशन का समय से वितरण सुनिश्चित किया जाए।
कानून व्यवस्था पर समीक्षा: एसएसपी द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था पर की गई कार्रवाई से अवगत कराए जाने पर, प्रभारी मंत्री ने इसे और बेहतर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने साइबर क्राइम की रोकथाम हेतु तकनीकी नवाचारों का प्रयोग बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि अच्छे अधिकारियों को प्रोत्साहित किया जाए और लापरवाह अधिकारियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
बैठक में राज्यमंत्री ऊर्जा डा० सोमेन्द्र तोमर, राज्यमंत्री जलशक्ति विभाग दिनेश खटीक, राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेई, महापौर हरिकान्त अहलूवालिया, जिलाधिकारी डा० वी०के० सिंह, एसएसपी विपिन ताडा सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने मंत्री का शॉल ओढ़ाकर व पौधा भेंट कर स्वागत किया।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !