मुजफ्फरनगर में 'मिशन शक्ति' के तहत कौशाम्बी पंवार बनीं एक दिन की साइबर थाना प्रभारी

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में 'मिशन शक्ति 5.0' अभियान के अंतर्गत बेटियों को सशक्त बनाने और प्रशासनिक जिम्मेदारी का अनुभव कराने की पहल को आगे बढ़ाते हुए एक नया कदम उठाया गया है। इसी कड़ी में कौशाम्बी पंवार को एक दिन के लिए साइबर क्राइम थाना का प्रभारी नियुक्त किया गया।
जिम्मेदारी का अहसास और त्वरित निस्तारण
अमित पंवार और अलका मलिक की सुपुत्री कौशाम्बी पंवार को यह जिम्मेदारी मिशन शक्ति 5.0 के तहत सौंपी गई, जिसका उद्देश्य उन्हें पुलिस की कार्यशैली, जांच प्रक्रिया और शिकायतों के समाधान के तौर-तरीकों को नजदीक से समझाना था।
-
कौशाम्बी पंवार ने न केवल कार्यालय की कमान संभाली, बल्कि साइबर अपराध से जुड़े मामलों की गंभीरता को भी समझा।
-
उन्होंने कुछ मामलों के त्वरित निस्तारण की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भागीदारी भी निभाई।
-
उन्होंने साइबर क्राइम से संबंधित जांच प्रक्रियाओं, एफआईआर दर्ज करने की प्रणाली, और डिजिटल अपराधों की रोकथाम हेतु अपनाए जा रहे आधुनिक तकनीकी उपायों की जानकारी प्राप्त की।
-
कौशम्बी ने थाने पर पहुंचने वाली आम जन की शिकायतों को सुना और साइबर थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर सुल्तान सिंह व अन्य स्टाफ की मदद से उनका समाधान भी किया।
'एक थाना प्रभारी के कंधों पर बड़ा दायित्व'
मीडिया से बातचीत करते हुए, कौशाम्बी पंवार ने इस अवसर को प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा, "इस पद की जिम्मेदारी को संभालते हुए मैंने जाना कि एक थाना प्रभारी के कंधों पर कितना बड़ा दायित्व होता है। खासकर साइबर क्राइम जैसे तकनीकी मामलों में तुरंत और सटीक निर्णय लेना कितना जरूरी होता है।"
साइबर थाना प्रभारी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मिशन शक्ति 5.0 का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं में आत्मविश्वास जागृत करना, उन्हें प्रशासनिक कार्यों से परिचित कराना तथा समाज में उनकी भूमिका को सशक्त बनाना है।
एसपी क्राइम ने सराहा प्रयास
मिशन शक्ति की नोडल अफसर एसपी क्राइम इंदू सिद्धार्थ ने इस प्रयास पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बेटियों को प्रशासनिक अनुभव देने का यह कदम न केवल उनके आत्मबल को बढ़ाता है, बल्कि उन्हें नेतृत्व की भावना से भी ओतप्रोत करता है। उन्होंने कहा कि कौशम्बी जैसी होनहार बेटियों को ऐसे मंच पर लाना समाज को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन इस दिशा में लगातार प्रयासरत है और बेटियों के भविष्य की नींव मजबूत कर रहा है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !