ग्रेटर नोएडा: मेडिकल स्टोर संचालक पर चाकूबाजी करने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार, दो मुठभेड़ में घायल

नोएडा/ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी पुलिस ने लूटपाट का विरोध करने पर एक मेडिकल स्टोर संचालक को चाकू मारकर घायल करने वाले गिरोह पर शिकंजा कसा है। मंगलवार देर शाम हुई एक मुठभेड़ के बाद, पुलिस ने गिरोह के दो बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया, जबकि उनके तीन अन्य साथियों को भी धर दबोचा गया है।
दादरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान घेरा
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम को थाना दादरी पुलिस शाहपुर जाने वाले रास्ते पर पेरिफेरल हाईवे के नीचे चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस बल ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे रुकने के बजाय मोटरसाइकिल मोड़कर भागने लगे।
शक होने पर पुलिस ने उनका पीछा किया। खुद को घिरता देख, अभियुक्तों ने पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया।
जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल
एडीसीपी ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी और वे घायल हो गए। घायल बदमाशों की पहचान राज कुमार पुत्र विनोद और साजिद पुत्र हनीफ के रूप में हुई है।
पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचे, दो कारतूस, मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान बरामद किया है। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
50,000 रुपये के लालच में कराया हमला
पूछताछ में घायल अभियुक्तों ने बताया कि वे मूल रूप से घरों में पेंट करने का काम करते हैं। उन्होंने खुलासा किया कि कस्बा दादरी के एक व्यक्ति विनोद पुत्र रघुवीर सिंह ने उन्हें 50 हजार रुपये का लालच देकर मेडिकल स्टोर संचालक पर चाकू से हमला करने की घटना करवाई थी।
अभियुक्तों ने बताया कि इस वारदात में उनके साथ तीन अन्य साथी— विनोद पुत्र रघुवर, एजाज मेवाती उर्फ जहरू पुत्र मो. शाकिर और कुनाल उर्फ कपिल पुत्र खेमचन्द— भी शामिल थे। पुलिस ने बाद में इन तीनों साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
बदमाशों का आपराधिक इतिहास
एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। साजिद के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न थानों में 7 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि राज कुमार के खिलाफ 2 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस टीम को बदमाशों को पकड़ने के लिए 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। इस कार्रवाई से इलाके में सनसनीखेज वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !