मुज़फ़्फ़रनगर में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, भोपा में 7 ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ ज़ब्त, 9 आरोपी गिरफ्तार
.jpg)
मुज़फ्फ़रनगर। भोपा थाना क्षेत्र में रात के अंधेरे में चल रहे अवैध खनन के काले कारोबार पर पुलिस ने बीती रात बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सघन छापेमारी करते हुए अवैध खनन में लिप्त 7 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को ज़ब्त कर लिया है और मौके से 9 आरोपियों को हिरासत में लिया है।
गादला के जंगल में पुलिस की दबिश
अचानक हुई इस छापेमारी से अवैध खनन कर रहे तत्वों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में अवैध रूप से खोदी गई मिट्टी से भरी सात ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को कब्ज़े में लेने के साथ ही 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
9 आरोपियों का शांतिभंग में चालान
थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध खनन में लिप्त पाए गए सभी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के तहत ज़ब्त कर लिया गया है। वहीं, गिरफ्तार किए गए सभी 9 लोगों का शांति भंग (IPC की धारा 151) में चालान कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इस पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस कार्रवाई की सराहना की
पुलिस की इस अचानक और प्रभावी कार्रवाई से अवैध खनन करने वाले तत्वों में हड़कंप मच गया है, और यह स्पष्ट संदेश गया है कि पुलिस अब रात के अंधेरे में चल रहे इस अवैध धंधे पर पैनी नजर रखे हुए है। क्षेत्र के निवासियों ने इस कार्रवाई पर राहत की सांस ली है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात भर चलने वाले ट्रैक्टरों के शोर और अवैध खनन से उन्हें काफी परेशानी होती थी। उन्होंने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगे रहने की आशा व्यक्त की है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !