मुजफ्फरनगर में मिशन शक्ति 5.0 के तहत नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की कठोर सजा, 10 हजार का जुर्माना

मुजफ्फरनगर। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत महिला व बच्चियों के प्रति अपराधों को रोकने और अपराधियों को कठोर सजा दिलाने में मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।
मिशन शक्ति 5.0 के विशेष अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी भोपा देववृत वाजपेई और थाना प्रभारी भोपा मुनीश कुमार के नेतृत्व में अभियोजन की प्रभावी पैरवी की गई। एडीजीसी विक्रान्त राठी, दीपक गौतम और कोर्ट पेरोकार आरक्षी नवाब सिंह ने भी मामले की सुनवाई में सहयोग किया।
आज विशेष पॉक्सो कोर्ट की न्यायाधीश श्रीमती अलका भारती ने आरोपी छोटा को धारा 363/368/376(ज),(ठ)(3) भादवि व 5/6 पोक्सो एक्ट के तहत 20 वर्ष के कठोर कारावास और 10,000/- रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई।
इस सजा से आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है, और मुजफ्फरनगर पुलिस की कड़ी कार्रवाई की व्यापक प्रशंसा की जा रही है।