बरेली में नगर निगम टैक्स इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार, देखें पूरी खबर

बरेली। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की बरेली टीम ने मंगलवार को नगर निगम में बड़ी कार्रवाई करते हुए टैक्स इंस्पेक्टर को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी टैक्स इंस्पेक्टर तुषार श्रीवास्तव नगर निगम जोन-2 में तैनात है।
संजय नगर निवासी विजय कुमार चन्द्रा ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन से शिकायत की थी कि उनका गृहकर, जलकर व सीवर कर का गलत बिल संशोधित करने के एवज में टैक्स इंस्पेक्टर उनसे 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत पर टीम ने योजना बनाकर मंगलवार दोपहर करीब 12.45 बजे नगर निगम परिसर स्थित टैक्स अधीक्षक कक्ष में छापेमारी की। इस दौरान तुषार श्रीवास्तव शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपये लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया।
टीम प्रभारी निरीक्षक इश्तियाक वारसी ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद ट्रैप की कार्रवाई की गई। आरोपित टैक्स इंस्पेक्टर को रंगेहाथ पकड़कर थाना सुभाषनगर पुलिस को सुपुर्द किया गया है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई भी कर्मचारी या अधिकारी रिश्वत की मांग करता है तो तत्काल इसकी शिकायत संगठन के बरेली मंडल कार्यालय में की जा सकती है।