मुजफ्फरनगर में हत्या के बाद शव फेंका हिंडन में, परिजन बोले-पुलिस कर रही लापरवाही,चारपाई डालकर दिया धरना

जानकारी के अनुसार, मृतक प्रिंस कुमार को गांव के सात लोगों ने मिलकर हत्या कर दी और उसके शव को हिंडन नदी में फेंक दिया। इस संबंध में थाना तीतावी पर मुकदमा दर्ज है, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। प्रिंस कुमार के भाई सीटू ने बताया कि उनके छोटे भाई को सुबह फोन करके बुलाया गया था, उसके बाद से वह लापता हो गया। अगले दिन शाम को हिंडन नदी में उसकी डेड बॉडी मिली।
सीटू ने भावुक होकर कहा, "मेरा भाई प्रिंस पिताजी की जगह नौकरी कर रहा था, क्योंकि उन्हें पैरालिसिस हो गया था। आज भी वे टेट्रा लाइफ (चेतना की कमी) की बीमारी से ग्रस्त हैं और एसएसपी कार्यालय पर चारपाई डालकर ही बैठे हैं। पुलिस की लापरवाही से हम बेहद नाराज हैं। सात दिन बीत चुके हैं, लेकिन कॉल डिटेल तक नहीं निकाली गई।"
धरना प्रदर्शन
पीड़ित परिजनों और ग्रामीणों ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कार्यालय के बाहर चारपाई डालकर धरना शुरू कर दिया, जो पूरे दिन चला। परिजनों का आरोप है कि गांव के सात लोग प्रिंस की हत्या के बाद भी आजाद घूम रहे हैं, जबकि पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है। धरने के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।