मुरादाबाद में यप परिवार ने अष्टमी पर किया भव्य पूजन और प्रसाद वितरण, मां दुर्गा से शक्ति की कामना

Moradabad News: नवरात्रि की पावन अष्टमी के अवसर पर यप परिवार ने शहर के बाला जी मंदिर में विशेष पूजन, प्रार्थना और आरती का आयोजन किया। परिवार के सभी सदस्य मां दुर्गा के स्वरूप के समक्ष उपस्थित होकर आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे। आरती के पश्चात मां के मंत्रों का उच्चारण किया गया और भोग अर्पित कर यह कामना की गई कि माता रानी हर मानव को विपरीत परिस्थितियों में शक्ति और धैर्य प्रदान करें।
हलवा-चने का हुआ वितरण
अध्यक्षा नेहा की प्रेरणादायक बात
यप परिवार की अध्यक्षा नेहा मेहरोत्रा ने इस अवसर पर कहा कि हर वर्ष नवरात्रि के पावन दिनों में सेवा और वितरण कार्य करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कामना की कि भविष्य में भी इसी भांति मां के दरबार में सेवा कार्य करते रहें।
महिला शक्ति ने निभाई अहम भूमिका
प्रसाद वितरण सेवा में विशेष रूप से नेहा मेहरोत्रा, वीनू आहूजा, प्रियंका, अवनीत, प्रतिमा, संजना, निकिता, पूनम गुप्ता, मोक्षदा और प्रिया अरोड़ा सहित कई महिला सदस्य सक्रिय रूप से मौजूद रहीं। इन सभी ने मिलकर श्रद्धालुओं की सेवा करते हुए भक्ति और उत्साह का अद्भुत माहौल बना दिया।