युवक की पेड़ पर लटकी लाश और नदी में शव मिलने से क्षेत्र में तनाव, परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल

Rampur News: रामपुर जिले के अजीमनगर थाना क्षेत्र के खौड़ की साप्ताहिक बाजार में एक सनसनीखेज घटना सामने आई। बाजार में मौजूद लोगों ने पेड़ पर लटके युवक रंजीत (25) का शव देखा। जानकारी मिलने के बाद परिवार मौके पर पहुंचा और उन्होंने रंजीत की हत्या का आरोप लगाया।
परिवार में छाया शोक
इसी जिले में दूसरी भयावह घटना खेड़ा मोहल्ला में हुई। स्थानीय निवासी अल्लू पुत्र मसीत रविवार को अपने पशुओं को चराने के लिए खेत गया था, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी खोजबीन की और थाने में गुमशुदगी की सूचना दी।
अगली सुबह मछुआरों द्वारा रामगंगा नदी में लगाए गए जाल में अल्लू का शव फंसा मिला। परिजन मौके पर पहुंचे और शव को घर ले आए। अचानक हुई इस घटना से परिवार और पूरे मोहल्ले में शोक और सहम का माहौल फैल गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।