कानपुर विवाद के बीच यूपी के कई इलाकों में ‘I Love मोहम्मद’ के बैनर पोस्टर, गाजियाबाद में योगी के समर्थन में होर्डिंग

लेकिन आज यानी 1 अक्टूबर को गाजियाबाद के प्रमुख चौक पर एक बड़ा होर्डिंग लगाया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति गहरी प्रशंसा और समर्थन जाहिर किया गया है। इस होर्डिंग पर लिखा है,
“हिंदू सम्राट योगी जी पर ईश्वर ने कमाल रखा है, पूरे भारत ने योगी मॉडल को बेमिसाल कर रखा है। योगी जी डरते नहीं किसी से, ऐसा हुनर व जिगर रखते हैं। अपने सख्त फैसलों से विपक्षियों को बेहाल कर रखा है।”
यह होर्डिंग भाजपा के जिला संगठन युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष अंकुश पंडित द्वारा लगाया गया है।
इस होर्डिंग से साफ संकेत मिलता है कि भाजपा युवा मोर्चा योगी आदित्यनाथ के सख्त और निर्णायक नेतृत्व को लेकर जनता के बीच समर्थन मजबूत करने की कोशिश में जुटा है।
इस बीच कानपुर में ‘I Love मोहम्मद’ विवाद के चलते राजनीतिक और सामाजिक उठापटक जारी है, जो प्रदेश की सियासत में नए तनाव को जन्म दे रहा है।