नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रहने वाली 8 किशोरियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। पीड़ित परिजनों ने किशोरियों की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाते हुए थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विनीता पत्नी कुलदीप ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सलारपुर गांव में रहती है। महिला के अनुसार वह शनिवार को सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में अपनी 11 वर्षीय बेटी के साथ अल्ट्रासाउंड करवाने आई थी। उसने अपनी बेटी को एक बेंच पर बैठा दिया तथा वह अल्ट्रासाउंड करवाने चली गई। महिला के अनुसार इसी बीच उसकी बेटी वहां से लापता हो गई है।
उसने अपनी बेटी को काफी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिली। महिला के अनुसार उसकी बेटी के पास एक मोबाइल फोन भी था। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि बच्ची को बरामद करने के लिए पुलिस की कई टीमे लगाई गई है।
इसके अलावा नोएडा के विभिन्न जगहों से 7 किशोरियां और लापता हो गई है। पुलिस घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह छपरौला के रहने वाले हैं। उनके अनुसार 24 सितंबर शाम 5:30 बजे से उनकी 15 वर्षीय बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार उनकी बेटी एक स्कूल से पढ़ रही है।
थाना फेस- 3 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 15 सितंबर से उसकी बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उसकी बेटी की उम्र 14 वर्ष है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार वह अपनी बेटी को काफी समय से ढूंढ रहे थे। उसने नाते रिश्तेदारों में पता किया लेकिन उसकी बेटी नहीं मिली। वह कक्षा पांचवी में पढ़ती है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि बीती रात को एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 27 सितंबर को वह अपने परिवार के साथ घर में सो रही थी। जब वह सुबह के समय सोकर उठी तो उसने देखा कि उसकी 15 वर्षीय बेटी घर से लापता है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को काफी ढूंढा लेकिन वह नहीं मिली। महिला ने पंकज पुत्र मनोज पर शक जाहिर किया है कि उसने उसकी बेटी को बहला फुसलाकर अगवा किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि किशोरी की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई है।
थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक व्यक्ति ने तीन लोगों को नामित करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने उसकी 17 वर्षीय बेटी को अगवा कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ित ने हिमांशु, दीपक और वंश त्यागी को नामित किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार वह ग्राम आकुलपुर का रहने वाला है। पीड़ित के अनुसार 27 सितंबर को उसकी बेटी मंदिर मे पूजा करने गई थी, तभी रास्ते में आरोपियों ने उसे एक कार में बैठाकर अगवा कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि बीती रात को एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 14 वर्षीय बेटी घर से लापता है। पीड़ित के अनुसार वह मूल रूप से जनपद मधुबनी बिहार के रहने वाले हैं। उनकी बेटी 21 सितंबर से घर से लापता है। पीड़ित ने उसे काफी ढूंढा वह नहीं मिली तो उसने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना बीटा- दो क्षेत्र से एक 16 वर्षीय किशोरी लापता हो गई है। थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि सेक्टर 36 में रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 16 वर्षीय बेटी घर से लापता है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं थाना बिसरख क्षेत्र से एक 14 वर्षीय किशोरी लापता हो गई है। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 14 वर्षीय बेटी घर से लापता है। पीड़ित ने एक युवक पर उसको बहला-फुसलाकर अगवा करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।