लखनऊ। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी आखिरकार 34 महीने जेल में बिताने के बाद मंगलवार की आधी रात अपने घर लौट आए। रात करीब 2:30 बजे जैसे ही वह अपने जाजमऊ स्थित आवास पर पहुंचे, वहां पहले से मौजूद सैकड़ों समर्थकों ने “जेल के ताले टूट गए, इरफान सोलंकी छूट गए” के नारे लगाते हुए उनका जोरदार स्वागत किया।
आतिशबाजी और जश्न के बीच नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को घेर लिया। इरफान सोलंकी के घर लौटने की जानकारी मिलते ही महाराजगंज से लेकर जाजमऊ तक उनके समर्थकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। देर रात घर पहुंचने पर उनके आवास के बाहर गहमागहमी का माहौल देखने को मिला।
घर पहुंचकर इरफान सोलंकी ने कहा कि उनकी तबीयत खराब है और अब वह इलाज कराने दिल्ली जाएंगे। वहीं, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ईडी की नोटिस का जवाब उनके वकील देंगे। देरी रात तक माहौल जश्न में डूबा रहा और घर लौटने के बाद से ही इरफान सोलंकी के समर्थकों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।