मेरठ में युवक की सिर में गोली मारकर हत्या, नरहाड़ा गांव के जंगल में ट्यूबवेल के पास मिली लाश

मेरठ। मेरठ में एक युवक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की लाश नरहाड़ा गांव के जंगल में ट्यूबवेल के पास पड़ी मिली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। लेकिन मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है।
गांव नरहाड़ा के जंगल में सिर में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई। आज सुबह जब किसान खेत पर पहुंचे तो लाश देखकर इसकी सूचना गांव में दी। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लोहिया नगर थानाक्षेत्र के गांव नरहाड़ा से बिजली बंबा की ओर जाने वाली चक रोड किनारे उपदेश बैसला नामक किसान की ट्यूबवेल पर 25 साल के युवक की लाश पड़ी मिली। नरहाड़ा के किसान फिरे राम जब आज सुबह खेत पर जा रहे थे तो लाश पड़ी देखी। इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मृतक मुस्लिम वर्ग का लग रहा है। शव को लेकर मोर्चरी भेज दिया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।