मेरठ में फ्लैग मार्च, अपराधियों की धरपकड़ को लेकर चला सघन चेकिंग अभियान

मेरठ। आगामी त्योहारों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल से सम्पन्न कराने के लिए कस्बा सरधना में फ्लैग मार्च और अपराधियों की तलाश में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। बता दें सरधना कस्बा इन दिनों काफी संवेदनशील माना जा रहा है। इसको लेकर प्रशासन से लेकर पुलिस अधिकारियों तक द्वारा मानिटरिंग की जा रही है।
एसएसपी विपिन ताडा के निर्देश पर सीओ सरधना आशुतोष कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी सरधना, आरएएफ एवं भारी पुलिस बल के साथ थाना सरधना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा सरधना में फ्लैग मार्च किया गया।
फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आगामी नवरात्रि व अन्य त्यौहारों के अवसर पर जनपद में शांति, कानून व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करना था। अभियान के दौरान कस्बा सरधना के विभिन्न क्षेत्रों में हिस्ट्रीशीटर अपराधियों, गौकश अपराधियों और संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग की गई।