मेरठ में फर्जी दस्तावेजों से 50 लाख की ठगी करने वाला युवक दिल्ली से गिरफ्तार
1.png)
मेरठ। थाना कंकरखेडा पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से ठगी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है।
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी एवं सीओ दौराला के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना कंकरखेडा के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर कृष्णकुमार शर्मा पुत्र उमाशंकर शर्मा निवासी ए-95 मायापुरम कालोनी, गोवर्धन रोड, मथुरा (हाल पता बी-90 लालपत नगर 2, नई दिल्ली) को लाजपतनगर मेट्रो स्टेशन दिल्ली के नीचे से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त ने वादी संजीव कुमार निवासी मकान सं0 ई-3 गोल्ड कोस्ट, रोहटा रोड के खिलाफ फर्जी विक्रेता बनाकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से 50 लाख रुपये का ड्राफ्ट तैयार कर धोखाधड़ी की। इस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 243/2025 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/61(2) बीएनएस पंजीकृत है।