मेरठ में रेलवे नौकरी दिलाने के नाम पर 22.54 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार
1.png)
मेरठ। थाना कंकरखेडा पुलिस ने रेलवे नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 02 ठग गिरफ्तार किए हैं।
थाना कंकरखेडा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शशांक चौधरी उर्फ आशू निवासी ए-01/1303 ओमेगा विन्डसर ग्रीन फैजाबाद रोड थाना बाबू बनारसी दास, जनपद लखनऊ और अभियुक्ता तुषारिका सिंह पुत्री राम बहादुर सिंह निवासी अलियापुर थाना मैथा, जिला कानपुर (हाल पता बी-04/600 शालीमार मन्नत सोसाइटी, थाना सफेदाबाद, जिला बाराबंकी) को बुद्धा चौक मार्शल पिच के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों ने वादी भुपेन्द्र सिंह के छोटे बेटे मोहित बालियान व बड़े बेटे की पत्नी नीतू चौधरी को रेलवे नौकरी लगवाने के बहाने कुल 22 लाख 54 हजार रुपये ठगने के साथ फर्जी अपॉइनमेंट व ट्रेनिंग लेटर उपलब्ध कराए। पैसे वापस मांगने पर अभियुक्तों द्वारा धमकी देने की शिकायत के आधार पर थाना कंकरखेडा पर मु0अ0स0 266/2025 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/316(