देवबंद (सहारनपुर)। देवबंद पुलिस ने चोरी हुई ई-रिक्शा को 24 घंटे के भीतर ही बरामद करते हुए चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी सहारनपुर आशीष तिवारी के दिशा- निर्देशन, एसपी देहात सागर जैन, सीओ देवबंद अभितेश सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा देवबंद कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में जेल चौकी इंचार्ज रविंद्र कसाना ने थाना हाजा पर दिनांक 27/9/25 को पंजीकृत अपराध संख्या 769/ 25 धारा 303(2) बीएनएस में चोरी हुई ई-रिक्शा को 24 घंटे में बरामद करते हुए अभियुक्त कल्लू पुत्र कर्ताराम निवासी डेहरा थाना देवबन्द को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ई- रिक्शा बरामद की है।
गिरफ्तार अभियुक्त कल्लू का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में पांच मुकदमे दर्ज है।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक रविंद्र कसाना, हैं. का. राहुल, है.का. सतीश, शामिल रहे।