मुज़फ्फरनगर में यूनियन के झंडे लगाकर चल रही हैं अवैध टैक्सियाँ, टैक्सी एसोसिएशन ने उठाई आवाज़, प्रशासन बना मौन

मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर में अवैध टैक्सी संचालन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। टैक्सी यूनियन के झंडे और स्टिकर लगाकर निजी वाहन धड़ल्ले से टैक्सी के रूप में दौड़ रहे हैं और यह सब प्रशासन की आंखों के सामने हो रहा है। मुज़फ्फरनगर टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलशाद अब्बासी ने मंगलवार को मीडिया सेंटर पर पत्रकारों से वार्ता कर पूरे मामले को उजागर किया।
उन्होंने बताया कि ये वाहन टोल टैक्स और कमर्शियल टैक्स नहीं देते, जिससे सरकार को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है।
टैक्सी यूनियन अध्यक्ष ने बताया कि पिछले 5 वर्षों से लगातार ARTO, DM और SP ट्रैफिक को इन अवैध गाड़ियों के खिलाफ शिकायत दी जा रही है। एक बार एसपी ट्रैफिक द्वारा कार्यवाही हुई भी थी, जिसके बाद 5 दिन तक अवैध वाहन खड़े नहीं हुए, लेकिन अब फिर वही स्थिति बन गई है।
अब्बासी ने अफसोस जताते हुए कहा कि यूनियन में शामिल कानूनी टैक्सी चालकों की गाड़ियाँ बंद पड़ी हैं, जबकि निजी वाहन नियमों को ताक पर रखकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं। ये वाहन न तो रोड टैक्स देते हैं, न राज्य टैक्स और न ही फिटनेस फीस।
उन्होंने प्रशासन से रामपुर तिराहा और वाहलना चौक पर चल रहे डग्गामारी टैक्सी स्टैंड को तत्काल बंद कराने की मांग की। साथ ही यह भी कहा कि यदि प्रशासन जल्द कोई कार्रवाई नहीं करता, तो टैक्सी यूनियन बड़ा आंदोलन करेगी।