मेरठ में मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक, आत्मनिर्भरता और सुरक्षा पर जोर

मेरठ। मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के अंतर्गत जनपद में महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भरता, सुरक्षा एवं सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। इसके तहत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान एंटी रोमियो टीम, शक्ति दीदी एवं महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा स्कूलों, कॉलेजों, मंदिरों, बाजारों, अस्पतालों एवं चौपालों में जाकर छात्राओं, बालिकाओं एवं महिलाओं को महिला सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 1098, 181, 1076, 1930, 102 एवं 108 के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बैंकिंग करस्पोंडेंट सखी जैसी महिला-केंद्रित योजनाओं के बारे में अवगत कराते हुए छात्राओं को गुड टच-बैड टच के संबंध में भी शिक्षित किया गया।
थाना ब्रह्मपुरी की एंटी रोमियो टीम द्वारा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में बालिकाओं को थाने की कार्यप्रणाली एवं नवस्थापित मिशन शक्ति केंद्र की भूमिका के बारे में जानकारी दी। थाना हस्तिनापुर की मिशन शक्ति टीम द्वारा थाने पर आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं को 1090, 181 एवं 1076 हेल्पलाइन नंबर की उपयोगिता बताकर जागरूक किया गया।
थाना सरधना क्षेत्र में ब्लॉक परिसर पर आयोजित चौपाल में महिलाओं को हेल्पलाइन नंबरों व मिशन शक्ति 5.0 के उद्देश्यों से अवगत कराया गया। थाना मेडिकल क्षेत्र में महाराणा प्रताप सभागार में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबरों व योजनाओं की जानकारी दी गई। सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मरक्षा, साइबर अपराध से बचाव, कानूनी प्रावधानों व शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना रहा।