विजयादशमी पर प्रशासन अलर्ट, 1000 पुलिसकर्मी और ड्रोन कैमरे संभालेंगे कमान, सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी

Moradabad News: मुरादाबाद में विजयादशमी के मौके पर लगने वाले मेलों और रावण दहन कार्यक्रमों को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। शहर के प्रकाश नगर दशहरा मेला क्षेत्र को तीन जोन और 12 सेक्टर में विभाजित कर दिया गया है। यहां पांच सौ पुलिसकर्मी और दो कंपनी पीएसी तैनात की गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी की निगरानी भी सुनिश्चित की गई है।
त्योहार के मद्देनजर कड़े सुरक्षा इंतजाम
चार सीओ, 14 इंस्पेक्टर और 1000 से अधिक पुलिस बल तैनात
सुरक्षा ड्यूटी के लिए चार सीओ, 14 इंस्पेक्टर, 100 सब-इंस्पेक्टर, 250 मुख्य आरक्षी और आरक्षियों के साथ 100 महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई हैं। इसके अलावा दो कंपनी पीएसी भी मैदान में मौजूद रहेगी। शहर के कटघर के लाजपतनगर, अगवानपुर, पाकबड़ा और सिविल लाइंस स्थित नेहरू युवा केंद्र के रामलीला मैदानों पर भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
ड्रोन और रूफटॉप ड्यूटी से होगी पैनी निगरानी
सिर्फ मैदानों में ही नहीं बल्कि आस-पास की ऊंची इमारतों पर भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है ताकि छतों से भीड़ पर नजर रखी जा सके। भीड़ में मौजूदगी दर्ज कराने के लिए सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी नियुक्त किए गए हैं। ड्रोन कैमरों से हवाई निगरानी की जाएगी और सीसीटीवी फुटेज पर पुलिस की नजर लगातार बनी रहेगी।