मुज़फ्फरनगर में दशहरे पर 58 स्थानों पर होगा रावण दहन, एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायज़ा

दशहरे को लेकर बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने भारी पुलिस बल के साथ नुमाइश मैदान पहुंचकर सुरक्षा तैयारियों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने बैरिकेडिंग, ड्यूटी प्वाइंट्स, पार्किंग, प्रकाश व्यवस्था और ट्रैफिक मैनेजमेंट का बारीकी से जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान सीओ सिटी सिद्धार्थ मिश्रा, कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
एसएसपी वर्मा ने जानकारी दी कि इस बार रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले हाईटेक तकनीक से बनाए गए हैं और इनका दहन रिमोट कंट्रोल के माध्यम से किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो।
दशहरे के दौरान महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी विशेष तैयारियां की गई हैं। मिशन शक्ति अभियान के तहत विशेष महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण और ड्यूटी आवंटन दिया गया है। साथ ही दमकल विभाग को फायर टेंडर और अग्निशमन यंत्रों के साथ अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि किसी भी प्रकार की आग की घटना से निपटा जा सके।
निरीक्षण के बाद एसएसपी संजय वर्मा ने स्पष्ट किया कि दशहरे पर कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस पूरी तरह से तैयार है।”