यूपी में जानबूझकर सरकारी सेवाओं को खराब कर रही है भाजपा सरकार: अखिलेश यादव
.jpg)
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर तीखा हमला बोला और प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह चौपट करने का आरोप लगाया।
सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि राजधानी लखनऊ के बड़े अस्पतालों में भी मरीजों को जरूरी सुविधाएं, दवाएं और इलाज नहीं मिल रहा। पीजीआई, केजीएमयू और लोहिया संस्थान में वेंटिलेटर और बेड तक मिलना मुश्किल है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के अधिकांश अस्पताल और मेडिकल कॉलेज विशेषज्ञ डॉक्टरों, महिला चिकित्सकों, नर्सेज और तकनीकी स्टाफ की भारी कमी से जूझ रहे हैं। सरकार बजट सरप्लस होने का दावा करती है लेकिन स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त सुविधाएं और स्थायी भर्तियां नहीं मिल रहीं।
अखिलेश ने यह भी कहा कि समाजवादी सरकार में बने कैंसर इंस्टीट्यूट समेत कई मेडिकल संस्थान बजट के अभाव में उपेक्षा के शिकार हैं। जिलों के अस्पतालों में बिजली कटौती, सर्वर डाउन और जांच ठप होने जैसी समस्याओं से मरीज बेहाल हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार केवल झूठ और आंकड़ेबाजी से जनता को गुमराह कर रही है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !