संभल में शिक्षकों का सातवां दिन अनशन: ऑफलाइन स्थानांतरण सूची की मांग पर अड़े, बच्चों के साथ धरनास्थल पर पढ़ाई

Sambhal News: संभल के चंदौसी स्थित गांधी पार्क में शिक्षकों और शिक्षिकाओं का क्रमिक अनशन बुधवार को सातवें दिन भी जारी रहा। ऑफलाइन स्थानांतरण सूची की मांग को लेकर शिक्षक अपने व्रत धरनास्थल पर ही खोलकर बैठे। शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन उन्होंने यह कदम उठाया।
बच्चों के साथ धरनास्थल पर पढ़ाई
महानवमी पर घर से दूर व्रत में शामिल शिक्षक
आगरा से आए भगवती प्रसाद त्यागी ने बताया कि उन्होंने महानवमी के अवसर पर भी घर से दूर आंदोलन में हिस्सा लिया। उनका 9 दिन का व्रत चल रहा है और उन्होंने अन्न ग्रहण नहीं किया है। त्यागी ने सरकार से अपील की कि स्थानांतरण सूची जल्द जारी की जाए ताकि शिक्षक अपने घरों में त्योहार मना सकें।
माध्यमिक शिक्षक संघ की रणनीति और आरोप
माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. उमेश त्यागी ने कहा कि स्थानांतरण संघर्ष समिति आंदोलन की आगे की रणनीति तय करेगी, लेकिन आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने शिक्षामंत्री पर विरोधाभासी बयान देने और अधिकारियों पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया।
छात्रों पर असर और जिम्मेदारी का ठीकरा शिक्षामंत्री पर
डॉ. त्यागी ने कहा कि शिक्षक अपने बच्चों की पढ़ाई छोड़कर आंदोलन में शामिल हैं, जिससे छात्रों का भी अहित हो रहा है। उन्होंने इस स्थिति के लिए शिक्षामंत्री गुलाब देवी को जिम्मेदार ठहराया और सरकार पर शिक्षकों की उपलब्धियां छीनने का आरोप लगाया।
लोकतांत्रिक और गांधीवादी तरीके से आंदोलन जारी
संघ ने घोषणा की कि आंदोलन लोकतांत्रिक और गांधीवादी तरीके से जारी रहेगा। गांधी जयंती के अवसर पर आंदोलन को ‘करो या मरो’ की स्थिति तक ले जाने का संकल्प लिया गया है। आंदोलन के बाद, सरकार की कथित “कुठाराघात” के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया जाएगा।
धरना स्थल का इतिहास और निलंबन प्रभावित शिक्षक
निलंबन के बाद सहायक अध्यापक शुभेंद्र शरण त्रिपाठी की तबीयत बिगड़ गई थी और उनका इलाज चल रहा है। यह धरना पहले यूपी की शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी के घर शुरू हुआ था, जिसे छह दिन बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के अनुरोध पर गांधी पार्क में स्थानांतरित किया गया।