सीएम योगी का फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल, अमरोहा पुलिस ने तुरंत दबोचा आरोपी

Amroha News: अमरोहा जिले में डिडौली थाना क्षेत्र के मुंडा इम्मा गांव निवासी युवक हबीबुर्रहमान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जैसे ही यह मामला पुलिस की नजर में आया, अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की कड़ी पूछताछ
डिडौली पुलिस की सतर्कता से तुरंत हुई कार्रवाई
डिडौली कोतवाल हरिश्वर्धन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्व जो सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर अफवाह और विवाद फैलाने का प्रयास करते हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की विशेष टीम लगातार ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रख रही है।
तनाव की आशंका के बीच बढ़ाई गई सुरक्षा
घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति न बने, इसके लिए पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात किया है। ग्रामीणों को समझाया गया है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। फिलहाल, क्षेत्र में शांति का माहौल है और पुलिस लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।