महाराष्ट्र और यूपी में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर्स से बिगड़ा माहौल, मस्जिदों ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन

Maharashtra News: मुंबई और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टर लगाए जाने से वातावरण तनावपूर्ण हो गया है। राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने साफ कहा कि हर व्यक्ति को अपने धर्म का पालन करने और अपनी आस्था व्यक्त करने की स्वतंत्रता है, लेकिन अगर इस वजह से समाज में तनाव और टकराव फैलता है, तो यह स्थिति सही नहीं है।
बरेली से मुंबई तक फैल रही है चिंगारी
मुस्लिम ऑटो चालकों पर दबाव
स्थानीय लोगों का कहना है कि खासतौर से मुस्लिम ऑटो चालकों के ऑटो रिक्शा रोक-रोककर उनकी विंडस्क्रीन पर ‘आई लव मोहम्मद’ के स्टिकर जबरन लगाए जा रहे हैं। इससे इलाके में असुरक्षा की भावना भी बढ़ी है।
मस्जिदों से पुलिस को अपील
मुंबई के मालवणी इलाके में स्थानीय मस्जिदों के मौलवियों ने पुलिस थाने में एक ज्ञापन सौंपा है। उनका कहना है कि किसी भी धर्म के मानने वाले को अपनी आस्था जाहिर करने का अधिकार है और नबी से मोहब्बत करना उनका हक है। उन्होंने कहा कि अगर ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टर-स्टिकर लगाए जा रहे हैं, तो इसे गलत नहीं समझा जाना चाहिए। साथ ही, उन्होंने पुलिस से शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
अहमदनगर में रंगोली विवाद
इसी विवाद से एक दिन पहले ही अहमदनगर जिले (अब अहिल्यानगर) में सड़क पर रंगोली बनाकर उसके बीच ‘आई लव मोहम्मद’ लिख दिया गया था। इस पर भी शहर में तनाव फैल गया। मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
मुख्यमंत्री फडणवीस का बयान
पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जब यह विवाद बढ़ा, वे यात्रा पर थे, इसलिए उन्हें पूरी जानकारी नहीं मिल पाई। लेकिन सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि किसी को भी अपने धर्म का पालन करने से रोका नहीं जा सकता, लेकिन अगर इससे सामाजिक सौहार्द्र बिगड़ता है और समुदायों में टकराव होता है, तो सरकार इसे गंभीरता से देखेगी।