सहारनपुर में अवैध खनन पर कड़ा शिकंजा, 10 वाहन सीज और 12 आरोपी गिरफ्तार

सहारनपुर। थाना चिलकाना पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने उपजिलाधिकारी सदर सुबोध कुमार के नेतृत्व में बिना माइनिंग टैग, बिना रॉयल्टी, ओवरलोड, व एक्सपायर माइनिंग टैग के वाहनों से अवैध उपखनिज परिवहन कर रहे 10 वाहन सीज करने के साथ ही 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार उपजिलाधिकारी सदर सुबोध कुमार, थाना चिलकाना प्रभारी संजीव कुमार व उपनिरीक्षक श्याम कुमार के नेतृत्व में पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने धरपकड़ अभियान चलाकर बिना माइनिंग टैग, बिना रॉयल्टी, ओवरलोड, व एक्सपायर माइनिंग टैग के वाहनों से अवैध उपखनिज परिवहन कर रहे 10 वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया।
इस दौरान मौके पर शांति भंग होने की आशंका के चलते पुलिस ने 11 आरोपियों उस्मान पुत्र मंगता, ग्राम कुण्डा कला, थाना गंगोह, माज पुत्र मुजम्मिल, ग्राम सीकरी कला, थाना चिलकाना, रिहान पुत्र नासीर, ग्राम फिरोजाबाद, थाना चिलकाना, मुबारिक पुत्र रियासत, ग्राम किशनपुरा, थाना तीतरो, आकिल पुत्र मौ. जफर, ग्राम सालेपुर, थाना कपूरपुर, हापुड़, नौशाद पुत्र जाहिद, ग्राम पांचली बुजुर्ग, थाना सरुरपुर, मेरठ, नईम पुत्र शाहिद मरुन, ग्राम पांचली बुजुर्ग, थाना सरुरपुर, मेरठ, दिलशाद पुत्र इसराइल, कस्बा हर्रा, थाना सरुरपुर, मेरठ, विशु पुत्र अमरपाल, रेलपार, थाना रेलपार, शामली, पहलवान पुत्र ऋषिपाल, सल्फा, थाना कांधला, शामली, वक्की पुत्र राजेन्द्र, सल्फा, थाना कांधला, शामली, सरवर पुत्र जमशेद, ग्राम भूरा, थाना कैराना, शामली को गिरफ्तार कर लिया।