गाजियाबाद में दबंगों ने नाबालिग स्कूली बच्चे को बेरहमी से पीटा, वीडियो हुआ वायरल

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के थाना खोड़ा क्षेत्र में एक नाबालिग स्कूली छात्र के साथ हुई बेरहमी भरी पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में एक दबंग युवक बच्चे को लात-घूंसे और डंडे से जमकर पीटते नजर आ रहा है, जबकि बच्चा दया की गुहार लगाता रहता है। यह घटना कथित तौर पर एक निजी पार्किंग एरिया में हुई, जहां आरोपी ने खुद ही वीडियो बनवाया और बाद में उसे वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, और पीड़ित परिवार ने पुलिस से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी युवक बच्चे को जमीन पर पटक-पटक कर मारा जा रहा है। बच्चा बार-बार दया मांगता है, लेकिन आरोपी का क्रोध नहीं ठंडा होता। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना खोड़ा कॉलोनी के एक पार्किंग एरिया में हुई, जहां पीड़ित को आरोपियों ने घसीटकर ले जाकर पीटा। पिटाई के बाद बच्चे को वहीं छोड़ दिया गया, जहां से वह किसी तरह घर पहुंचा। गंभीर चोटों के कारण परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया।
अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।