बिजनौर में नवमी पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, मंदिरों में मां के जयकारों से गूंजा माहौल, सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद

Bijnor News: बिजनौर में नवदुर्गा के अंतिम दिन नवमी पर आस्था और भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। शहर के प्राचीन मां चामुंडा धाम और काली माता मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। हजारों लोग मां दुर्गा के दर्शन के लिए लंबी कतारों में खड़े नजर आए। नवमी होने के कारण सुबह स्नान कर भक्त विशेष पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में पहुंचे।
सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम
जागरण और विशाल भंडारे का आयोजन
मां चामुंडा धाम में श्रद्धालुओं के लिए विशेष जागरण का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी पंडित रविकांत शर्मा ने बताया कि सुबह 4 बजे की आरती के बाद हलवे का वितरण किया गया। इसके बाद पूरे दिन भक्तों ने पूजा-अर्चना की। मंदिर समिति के भंडारी धर्मेंद्र चौधरी ने जानकारी दी कि अष्टमी पर भी भारी भीड़ रही थी और अब नवमी पर जागरण के बाद विशाल भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें शाम तक हजारों भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे।
भक्ति और आस्था में डूबा पूरा शहर
भंडारे में हलवा, पूड़ी और चने सहित प्रसाद का वितरण किया गया। भक्तों ने मां दुर्गा के जयकारों के साथ पूजा-अर्चना की और कल्याणकारी जीवन की कामना की। पूरा मंदिर परिसर और आसपास का इलाका भक्ति भाव में सराबोर नजर आया।