माता दुर्गा की महाआरती से गूंजा प्रांगण, यप परिवार ने नवग्रह व कलश पूजन के साथ भक्तिमय माहौल में किया प्रसाद वितरण

Moradabad News: नवरात्रि की पावन नवमी के अवसर पर मुरादाबाद में यप परिवार द्वारा माता दुर्गाजी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने मां का पूर्ण श्रृंगार कर भक्ति भाव से पूजा की। साथ ही नवग्रह पूजन और कलश पूजन भी संपन्न हुआ। पहले दिन स्थापित किए गए कलश का भी विशेष पूजन किया गया और मां की प्रतिमा को विधि-विधान से विदा किया गया।
सामूहिक यज्ञ-हवन और महाआरती में उमड़ा भक्तों का सैलाब
प्रसाद वितरण और कन्या पूजन ने बढ़ाई श्रद्धा
मां की महाआरती के बाद प्रसाद के रूप में हलवा, चना, पूरी और फल सभी भक्तों को वितरित किए गए। इसके साथ ही सामूहिक कन्या पूजन भी हुआ, जिसमें कन्याओं को भोजन कराकर आशीर्वाद लिया गया। इस अवसर पर भक्तगण गहरी श्रद्धा और आनंद से लीन दिखाई दिए।
नेहा मेहरोत्रा ने की सामूहिक पूजन परंपरा जारी रखने की कामना
यप परिवार की अध्यक्षा नेहा मेहरोत्रा ने कहा कि हर वर्ष इसी प्रकार सामूहिक पूजन और सेवा का आयोजन होता रहेगा। उन्होंने सभी से मिलकर मां के दरबार में सेवा और श्रद्धा की भावना बनाए रखने का आह्वान किया।
सेवा में जुड़े प्रमुख लोग
प्रसाद वितरण सेवा में नेहा मेहरोत्रा, वीनू आहूजा, प्रियंका, अवनीत, प्रतिमा, संजना, निकिता, पूनम गुप्ता, मोक्षदा, प्रिया अरोड़ा सहित कई महिलाएं विशेष रूप से मौजूद रहीं। सभी ने मिलकर भक्तों को प्रसाद वितरण किया और आयोजन को सफल बनाया।