रामपुर रज़ा लाइब्रेरी का 251वां स्थापना वर्ष: साहित्यिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों से सजेगा पांच दिवसीय महोत्सव

Rampur News: रामपुर रज़ा लाइब्रेरी अपने 251वें स्थापना वर्ष महोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाने जा रही है। इस अवसर पर साहित्यिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राज्यपाल इस महोत्सव का उद्घाटन करेंगी और पांच दिन तक चलने वाले कार्यक्रमों में देशभर के विद्वान, लेखक और शोधार्थी भाग लेंगे।
महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की रूपरेखा
राष्ट्रीय संवाद संगम में विद्वानों का सम्मिलन
इस सत्र में देशभर से आए विद्वान, लेखक और शोधार्थी अपने विचार साझा करेंगे। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक अध्ययन केंद्र के अध्यक्ष प्रोफेसर हीरामन तिवारी मुख्य वक्ता होंगे। स्वागत भाषण डॉ. पुष्कर मिश्र देंगे और कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनुराग पाण्डेय करेंगे।
पहला सत्र: दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे
पहले सत्र की अध्यक्षता प्रोफेसर नीरजा सिंह करेंगी। इस दौरान प्रोफेसर आनंद कुमार सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर नीरज कुमार झा और डॉ. राजेश कुमार मिश्र अपने विचार व्यक्त करेंगे। सत्र का संचालन डॉ. हफीजुर रहमान करेंगे।
दूसरा एवं समापन सत्र: शाम 5:00 बजे से 6:30 बजे
दूसरे सत्र में महोत्सव का समापन और उदघोष रामपुर रज़ा पुस्तकालय के निदेशक डॉ. पुष्कर मिश्र द्वारा किया जाएगा। इस सत्र में पूरे दिन की चर्चाओं का सार प्रस्तुत किया जाएगा और प्रतिभागियों के विचार साझा किए जाएंगे।