मेरठ में गोकशी के आरोपियों पर पुलिस का शिकंजा, सत्यापन अभियान में 50 के खिलाफ कार्रवाई

मेरठ। पूर्व में जेल गये गोकशों के विरुद्ध चलाया व्यापक सत्यापन अभियान। एसएसपी विपिन ताडा के आदेश पर जनपद में पूर्व में जेल गए गोकशों के विरुद्ध व्यापक सत्यापन अभियान चलाया गया है। इस अभियान का उद्देश्य अपराधियों की समय-समय पर निगरानी करना, उनकी गतिविधियों का पता लगाना तथा आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करना था।
अभियान के दौरान मेरठ के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 185 गोकशों का सत्यापन किया गया। अभियान के अंतर्गत गोकशों के आवास, उनके परिवेश, सामाजिक और आपराधिक गतिविधियों की जांच की गई तथा गलत प्रवृत्तियों में लिप्त 50 अभियुक्तों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई है। अभियान में सीओ, थाना प्रभारी और पुलिस टीमों ने सक्रिय भागीदारी निभाई तथा कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अभियान के दौरान लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। जिससे गोकशों के विरुद्ध त्वरित और प्रभावी कार्यवाही संभव हो सकी।