मुजफ्फरपुर डांडिया पंडाल में हाई वोल्टेज ड्रामा: पुराने और नए प्रेमी में भिड़ंत, नवरात्र की पूजा के बीच मचा हंगामा

Bihar News: मुजफ्फरपुर के नाज़िरपुर मोहल्ले में नवरात्र की धूम के बीच डांडिया पंडाल के पास एक हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया। यहां एक युवती के पुराने और नए प्रेमी आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया।
युवती के साथ नए प्रेमी को देखकर भड़का पुराना प्रेमी
हाथापाई और अफरातफरी का माहौल
कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों प्रेमियों में हाथापाई शुरू हो गई। शोर सुनकर डांडिया पंडाल में मौजूद लोग भी वहां जमा हो गए। अचानक हुए इस विवाद से अफरा-तफरी मच गई। कई लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे तो कुछ लोगों ने युवती को सुरक्षित बाहर निकाला।
स्थानीय लोगों ने कराया मामला शांत
स्थिति बिगड़ते देख स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप किया और मामला शांत कराया। इसके बाद युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। देर रात तक मोहल्ले में इस घटना की चर्चा होती रही। पुलिस को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।
नवरात्र में मां कालरात्रि की पूजा
इसी बीच पूरे शहर में नवरात्र की धूम देखने को मिली। सप्तमी के अवसर पर मां कालरात्रि की पूजा की गई। पुरोहितों ने मंत्रोच्चारण के बीच देवी के नेत्रपट खोले। इस दौरान अचानक हुई बारिश को लोगों ने देवी की कृपा माना। पूजा पंडालों में धुनुची नृत्य और धूप-धुएं से भक्तिमय वातावरण बन गया।
भक्तों की उमड़ी भीड़ और प्रशासन की व्यवस्था
रविवार शाम को मां के पट खुलते ही पूजा पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रमना स्थित देवी मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने बैरिकेडिंग कराई। वहीं शहर के विभिन्न पूजा पंडाल श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे।
महाअष्टमी और मां महागौरी की आराधना
मंगलवार को महाअष्टमी के दिन मां महागौरी की पूजा की जाएगी। इस अवसर पर कन्या पूजन, संधि हवन और विशेष आरती का आयोजन होगा। शहर के विभिन्न इलाकों जैसे चर्च रोड, लकड़ीढ़ाही, नाज़िरपुर और गोला रोड के मंदिरों में श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंचेंगे।