मेरठ में नौचन्दी पुलिस ने महिला से बैग लूट का किया खुलासा, मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक घायल
.png)
मेरठ। थाना नौचन्दी क्षेत्रान्तर्गत स्कूटी सवार महिलाओं से बैंग छीनने की घटना का थाना नौचन्दी पुलिस ने खुलासा करते किया है। थाना पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। जिसमें से एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ है। उसके कब्जे से तमन्चा 315 बोर, जिन्दा कारतूस व एक मोबाइल के अलावा लूटा हुआ बैग और स्कूटी बरामद हुई है।
देर रात्रि थाना नौचन्दी पुलिस द्वारा गांधी आश्रम चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक स्कूटी पर तीन युवक आते दिखाई दिए। जिन्हें चेकिंग के लिए रूकने का इशारा किया गया। स्कूटी सवार द्वारा स्कूटी को मोडकर भागने का प्रयास किया गया। पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो स्कूटी सवार द्वारा अपने को घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया।
पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान मौ0 फरियाल पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी गली नं0 01 रब्बानी मस्जिद वाली गली मौहल्ला रसीदनगर थाना ब्रहमपुरी, मौ0 नावेद पुत्र जावेद निवासी मकान मालिक फरजाना ढबाई वाली गली मौहल्ला रसीदनगर थाना लिसाडी गेट और मौ0 शाद पुत्र मौ0 सरताज निवासी गली न0 01 झुग्गी वाली गली मौहल्ला तारापुरी थाना लिसाडीगेट के रूप में हुई है। पुलिस की गोली से घायल अभियुक्त का नाम फरियाल है। जिसके पैर में गोली लगी है।