अमरोहा में बच्चों की कहासुनी बनी खूनखराबे की वजह, कुल्हाड़ी से हमला कर किसान की हत्या, तीन भाई गंभीर रूप से घायल

Amroha Crime News: अमरोहा जिले के बावनपुरा माफी गांव में बच्चों की कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया। मंगलवार को खेल-खेल में बच्चों के बीच झगड़ा हुआ, लेकिन यह मामूली विवाद परिजनों तक पहुंचा तो दोनों पक्षों के बीच हिंसक टकराव हो गया।
कुल्हाड़ी और लाठियों से हुआ हमला
हमले में किसान की मौत, तीन घायल
पुलिस के अनुसार, चारों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर रामपाल सिंह को मेरठ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। धर्मेंद्र की हालत अब भी नाजुक है और जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
परिजनों ने कुल्हाड़ी से वार का लगाया आरोप
पीड़ित परिवार ने आरोपियों पर कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप लगाया है। जयप्रकाश सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी रवि, श्रवण, राहुल, बलवीर और विकास के खिलाफ हत्या और हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस की कार्रवाई और आश्वासन
सीओ सिटी शक्ति सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस लगातार निगरानी कर रही है।